कौशाम्बी, सितम्बर 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। कौशाम्बी थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि रविवार की शाम गांव की महिला ने बहाने से उसकी बेटी को अपने घर बुला लिया। वहां आरोपी महिला के दो भाइयों ने बेटी के साथ दुराचार किया। पीड़िता के मुताबिक घटना की जानकारी पाकर वह मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने मस्जिद के मौलाना को बुलाकर बेटी के साथ उसका भी धर्म परिवर्तन करा दिया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान तीन अन्य लोग भी वहां पर मौजूद रहे। किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटी पीड़ित मां-बेटी ने सोमवार सुबह घर पहुंचकर आपबीती परिजनों को बताई। इस पर आरोपियों ने उसके बेटे की पिटाई कर दी। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी राजेश कुमार से की है। सीओ कौशाम्बी जेपी पांडेय का कहना है कि प्राथमिक जांच में प्रेम प्रपंच की बात सामने आई है। बारीकी से जांच कराई जा रही है। जो ...