बलिया, जुलाई 8 -- बलिया, संवाददाता। किशोरी से गैंगरेप के बाद हत्या करने के एक आरोपी को नरही पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने पकड़े गये आरोपी का चालान कर दिया। इस घटना के तीन अन्य नामजद फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। नरही थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी के परिजन शुक्रवार को खेत में काम करने गये थे। शाम को वह वापस लौटे तो लड़की का शव झोपड़ी में फंदे से लटक रही थी। इसके बाद गांव-घर में खलबली मच गयी तथा लोगों की भीड़ जुट गयी। खबर मिलते ही नरही पुलिस और डॉयल 112 के जवान मौके पर पहुंच गये। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर नरही पुलिस ने चार आरोपियों...