आरा, फरवरी 25 -- बाहर पढ़ रहे छात्र के परिजन को बनाया जा रहा है निशानाउधर से बच्चे का रुलाई का आ रही है आवाज बिहिया। निज संवाददाता बिहिया और आसपास इलाके में इन दिनों फ्रॉडों का नया तरीका अपनाया है। पहले वेरीफाई के नाम पर ओटीपी मांग कर खाता से पैसा उड़ाया जाता था। लेकिन, अब नया तरीका गैंगरेप के नाम पर प्रॉड कॉल आ रहे हैं। इसको लेकर बाहर रहकर पढ़ रहे बच्चे का परिवार परेशान हो गये हैं। इस दौरान उधर से बच्चे का रुलाई का भी आवाज आने से परिजन चिंतित हो जा रहे हैं। कोटा, दिल्ली सहित कई जगहों पर पढ़ रहे बच्चे के परिवार को कॉल आ रहा है कि आपका बच्चा एक युवती का गैंगरेप में पकड़ा गया,हम थाना से बोल रहे हैं। बच्चे का भी रुलाई वाला आवाज आता है। इससे परिजन हकीकत समझ कर छोड़ने का आग्रह करते हैं। इसीबीच कुछ लोग पैसा भी भेज देते हैं। बिहिया में कई बड़े व...