हरदोई, सितम्बर 15 -- हरदोई। सांडी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने रिपोर्ट लिखाई। इसमें कहा कि 23 जुलाई 2019 को वसीम और वासिफ निवासी मोहल्ला सराय मुल्लागंज ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। उनके चंगुल से छूटने के बाद घर आकर उसने आपबीती सुनाई। रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने दोनों को जेल भेजा। एसपी नीरज जादौन ने बताया कि इस मामले में थाना पुलिस ने न्यायालय में सशक्त पैरवी की। एडीजे चतुर्थ के न्यायालय में सुनवाई हुई। इस दौरान दोनों आरोपितों को 20-20 साल का कठोर कारावास और 25-25 हजार रुपये जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...