संभल, दिसम्बर 3 -- नखासा थाना पुलिस ने गैंगरेप के झूठे मुकदमा में फंसाने, रुपयों की मांग करने और जान से मारने की धमकी देने में दो महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। महिलाओं ने दुष्कर्म के आरोपी को बचाने के लिए मुकदमा में समझौता कराने के लिए दीपा सराय निवासी युवक व उसके साथी को फंसाने की स्क्रिप्ट रची थी लेकिन वह अपने ही जाल में फंस गईं। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया। थानाक्षेत्र में शहर के मोहल्ला दीपा सराय निवासी युवती ने कई महीने पहले मोहल्ले के ही युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। दुष्कर्म के मामले में समझौता कराने के लिए आरोपी ने पीड़िता के परिजनों पर दबाव बनाया लेकिन पीड़िता के परिजन तैयार नहीं हुए। जिस पर आरोपी ने नरोत्तम सराय की रहने वाली अपनी परिचित एक महिला क...