लखनऊ, अक्टूबर 30 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता गैंगरेप के मुकदमे में आरोपी के खिलाफ मामूली धाराएं लगाने के चलते महीनेभर में जमानत ने पुलिस अफसरों के कान खड़े कर दिए थे। रिश्वत के साथ पकड़े गए पेपर मिल चौकी इंचार्ज की भूमिका जमानत के बाद ही संदिग्ध हो गई थी। एसीपी महानगर ने लचर पैरवी पर आपत्ति जताते हुए जांच शुरू कर दी थी। इस बीच भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) ने चौकी प्रभारी और मुकदमे के विवेचक धनंजय सिंह को दो लाख की घूस के साथ दबोच लिया। कमिश्नरेट से चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई होती इसके पूर्व बुधवार रात एंटी करप्शन की ट्रैप टीम ने उसे आरोपी प्रतीक निवासी दर्शनपुरवा कानपुर से दो लाख रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीपी अंकित कुमार ने बताया कि युवती ने प्रतीक गुप्ता और उसके साथी रियाज के खिलाफ सितंबर में महानगर थाने में म...