फरीदाबाद, अक्टूबर 30 -- फरीदाबाद। गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में मथुरा और अलीगढ़ में छापेमारी कर रही है। अभी तक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली है। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी (स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम) गठित की गई है। बता दें कि इस मामले में अपराध जांच शाखा सेक्टर-30, अपराध जांच शाखा डीएलएफ की टीमें मथुरा और अलीगढ़ में छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पुलिस को तकनीकी जांच और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं। बता दें कि पीड़ित किशोरी 26 अक्तूबर की शाम करीब 7:00 बजे सेक्टर-18 की मार्केट से मोमोज लेने गई थी। इसी दौरान वहां काले रंग की कार आ गई। कार ...