कौशाम्बी, अप्रैल 29 -- अगवा कर कोखराज थाना क्षेत्र की किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोपियों की गिरफ्तारी को एसपी ने दो टीमें गठित की हैं। टीम प्रभारियों को शीघ्र गिरफ्तारी का आदेश दिया है। देरी किए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। कोखराज क्षेत्र के पीड़ित ने बताया कि पड़ोसी युवक काफी दिनों से उसकी 16 वर्षीय बेटी के पीछे पड़ा हुआ था। 24 अप्रैल को घर के समीप से ही उसने अपने साथी के साथ मिलकर बेटी का अपहरण कर लिया। दोनों आरोपी किशोरी को कार से लेकर कानपुर गए थे। वहां के एक कमरे में बंधक बनाकर बारी-बारी दुराचार किया था। विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लात-घूसों से पिटाई की थी। आरोपियों ने पीड़िता के साथ कई बार मनमानी की थी। 25 अप्रैल की रात दरिंदों के चंगुल से छूटकर किसी तरह पीड़िता घर पहुंची। मामले में रविवार को पीड़...