आगरा, नवम्बर 1 -- शहर कोतवाली इलाके गांव में विगत अप्रैल माह में हुए गैंगरेप की पीड़िता युवती गुरुवार की रात से अपने घर से लापता है। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर शुक्रवार को पुलिस के अधिकारी गांव में पहुंचे और पीड़िता के परिजनों से जानकारी ली। घर और आसपास का गहनता से निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस कोतवाली एवं सर्विलांस पुलिस टीम ने काम शुरू कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि, शहर कोतवाली में परिजनों ने घर से अपनी बेटी के गायब होने की सूचना दी है। जिस पर पुलिस टीम के साथ हमने गहनता निरीक्षण किया और परिजनों से बातचीत की। एएसपी ने बताया कि, युवती की मां से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि, रात को हमारे साथ बेटी ने भोजन किया था और उसके बाद कमरे में सोने चल...