आगरा, अप्रैल 17 -- गैंगरेप की घटना से पीड़िता के साथ-साथ उसके मंगेतर का परिवार भी सहमा हुआ है। पुलिस उसके परिवार की सुरक्षा का भी ध्यान रख रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस घटना में शामिल फरार शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश में ताबड़तोड़ दबिशें दे रही हैं। पुलिस आरोपियों के संभावित ठिकानों पर तलाश करने में लगी हैं। घटना में शामिल आरोपियों ने पीड़िता के मंगेतर के साथ भी मारपीट की थी। इसके अलावा पूरे मामले को लेकर मंगेतर और उसका परिवार घटना को सुनकर सहमा हुआ है। वह भी ज्यादा लोगों से मिल जुल नहीं रहा है। अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रख रहे हैं। पुलिस भी पीड़ित परिवार और मंगेतर के परिवार की सुरक्षा का ध्यान रख रही है। वहीं दूसरी ओर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि, शेष आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।...