कौशाम्बी, अक्टूबर 8 -- जमीन के विवाद में महिला को आगे कर सामूहिक दुष्कर्म का झूठा मुकदमा कायम कराना जिला पंचायत सदस्य समेत चार शातिरों को महंगा पड़ गया। महज 10 दिन की तहकीकात के दौरान सच्चाई सामने लाने के बाद सैनी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें जिपं सदस्य भी शामिल है। लिखापढ़ी कर सभी का चालान कर दिया गया है। जनपद में पिछले आठ साल के दरम्यान यह पहला वाकया है, जब फर्जी एफआईआर दर्ज कराने वालों पर इस तरह से कार्रवाई की गई है। सैनी थाना क्षेत्र की एक महिला ने 27 सितम्बर को एसपी राजेश कुमार को शिकायती पत्र दिया था। इसमें बताया था कि 26 सितम्बर को वह बकरी चराने खेतों की ओर गई थी। वहां सयारा मीठेपुर थाना सैनी निवासी जुबैर अहमद पुत्र मोइन बक्श व पप्पू पुत्र मुस्ताक ने घसीटकर उसे अपनी कार में बैठा लिया था। इसके बाद दोनों ने बार...