चंदौली, मई 19 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। बबुरी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 40 वर्षीय महिला बीते शनिवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के एक शिक्षण संस्थान के पास अर्धनग्न अवस्था मिली थी। इस दौरान पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही थी। वही रविवार को पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने महिला का दोबारा मेडिकल कराया। वहीं नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। हालांकि मेडिकल रिपोर्ट मिलने पर पुलिस की कार्रवाई तेज हो जाएगी। बीते शनिवार को बबुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली 40 महिला अर्धनग्न अवस्था में अलीनगर थाना क्षेत्र के एक शिक्षण संस्थान के पास मिली। ग्रामीणों ने इनकी जानकारी 112 नम्बर पर दी थी। सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने बबुरी थान...