प्रयागराज, अगस्त 31 -- पुलिस ने शनिवार की देर रात मलाक हरहर के समीप मुठभेड़ में सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 25 हजार का इनामी अनिल भारतीया उर्फ बरसाती पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी के पास से बिना नंबर की बाइक, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया गया है। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि 16 अगस्त की रात एक निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स के साथ कर्जन पुल के समीप सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी। मामले में आरोपी हिमांशु व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं फरार मुख्य आरोपी अनिल भारतीया उर्फ बरसाती निवासी गदियानी मऊआइमा और सचिन उर्फ टीटू उर्फ अनिल भारतीया निवासी बेहमालपुर पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने शनिवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर मलाक हरहर के बेला कछार के प...