संभल, सितम्बर 10 -- थाना गुन्नौर पुलिस ने बुधवार को गैंगरेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराने के मामले में महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला ने दूसरे पक्ष से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगकर पैसे न मिलने पर झूठी शिकायत की दर्ज कराई थी। जुनावई थाना क्षेत्र के गांव पतरिया निवासी मंजू पत्नी रामौतार ने आरोप लगाया था कि वह 5 सितम्बर को गुन्नौर दवा लेने आई थी। लौटते समय पतरिया निवासी औतारी, कर्रु और सोमवीर उसे कार में बैठाकर ले गए और दुष्कर्म किया। पुलिस की जांच में यह आरोप झूठा पाया गया। गुन्नौर चौराहा जहां महिला ने घटना होने की बात कही थी। वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ में घटना की पुष्टि नहीं हुई। इतना ही नहीं महिला जिस चिकित्सक डॉ. कैलाश से दवा लेने का दावा कर रही थी। उस नाम का कोई डॉक्टर ...