छपरा, मई 25 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को चौथी क्लास की नौ वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप व हत्या किए जाने के बाद रविवार को बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल पीड़िता के परिजनों से मिले और दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिया। सांसद ने कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने सारण के सीनियर एसपी डॉ. कुमार आशीष से फोन पर बात कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसे कुकृत्य करने वाले आरोपियों के साथ ही इस प्रवृति के संरक्षण देने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें भी कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि असामाजिक और दुष्कर्मी प्रवृति के लोगों के मन में भय का माहौल बने। वहीं डीएम से बात कर पीड़ित परिवार को आवास योजना सहित अन्य आर्थिक...