प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 28 -- प्रतापगढ़,संवाददाता। किशोरी को अगवा करने के बाद उससे दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो बनाने का आरोप सिद्ध होने पर कोर्ट ने चाचा-भतीजे सहित तीन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 1.6 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया है। अंतू इलाके में ट्रैक्टर से खेत की जोताई करने वाले सूरज वर्मा नामक युवक ने 14 साल की किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोप है कि उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। किशोरी ने घरवालों को बताने की धमकी दी तो सूरज ने अपने साथी नवीन वर्मा को बुलाया और उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने मोबाइल से उसकी अश्लील क्लिप भी बना ली। बाद में नवीन के कथित चाचा कोहंड़ौर के परमेश वर्मा ने अश्लील क्लिप वायरल करने की धमकी देकर किशोरी से दुष्कर्म किया। 17 अक्तूबर 2023 की रात किशोरी को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप ...