अमेठी, जून 18 -- उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के अपहरण के सिलसिले में पूर्व मंत्री एवं भाजपा के मौजूदा विधायक सुरेश पासी के भतीजे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को सामूहिक दुष्कर्म और यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा बढ़ाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित परिवार द्वारा लगाये गए आरोपों के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और जगदीशपुर से भाजपा विधायक सुरेश पासी के भतीजे रवि कुमार ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर मोहनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी (16) का कथित तौर पर अपहरण कर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। हालांकि, मोहनगंज पुलिस ने पिछले दिनों मामले में पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर रवि कुमार, बाबादीन और रामबचन के खिलाफ सिर्फ भारत...