सुल्तानपुर, जुलाई 17 -- कादीपुर, संवाददाता । लगभग डेढ़ साल से फरार चल रहे गैंगरेप एवं दलित उत्पीड़न के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ थानेक्षेत्र के पूरे वैश्य निवासी सुधीर कुमार यादव के विरुद्ध लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व कोतवाली में गैंगरेप एवम दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज था। घटना के बाद से आरोपी फरार था। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को हमजापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...