नई दिल्ली, मई 25 -- कर्नाटक में हावेरी जिले के हंगल गैंगरेप मामले में जमानत पर रिहा हुए 7 आरोपियों को 2 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हावेरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंशु कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों ने जमानत मिलने के बाद जेल से अक्किहालुर जाते समय हंगामा किया और विजय जुलूस निकाला था। इसे देखते हुए उनकी गिरफ्तारी की गई। पुलिस सुपरिटेंडेंट ने कहा, '2024 के हंगल गैंगरेप मामले में सात आरोपियों को 20 मई को जमानत मिली थी। जेल से अक्किहालुर जाते समय उन्होंने हंगामा किया और उत्सव रैली भी निकाली। उन्होंने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जो पुलिस के संज्ञान में आया।' यह भी पढ़ें- रिलेशनशिप में हूं, वो पोस्ट जिसके बाद लालू को बेटे का करना पड़ा त्याग; टॉप-5 यह भी पढ़ें- एक कमरे के मकान में रह रहा और कर्ज में हू...