नई दिल्ली, अगस्त 11 -- ओरी उर्फ ओरहान अवत्रामणि सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पोस्ट की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। अपने 30वें जन्मदिन पर उन्होंने एक ऐसा पोस्ट किया जिसके चर्चे हो रहे हैं। दरअसल ओरी ने इसमें पहली बार अपना सेक्शुअल ओरिएंटेशन रिवील किया है। उन्होंने यह भी लिखा है कि अब वह चाहते हैं कि उनके बीवी बच्चे भी हैं। ओरी के पोस्ट पर कई सारे कमेंट्स दिख रहे हैं। भूमि पेडनकर ने भी इस पर कमेंट किया है तो कुछ लोग ओरी को उर्वशी रौतेला के नाम से भी चिढ़ा रहे हैं।ओरी का पोस्ट ओरी क्लिप में बैठे दिख रहे हैं। बैकग्राउंड में कुछ कुछ होता है कि गाना बज रहा है। ओरी ने क्लिप पर लिखा है। सभी का शुक्रिया। गे होना काफी मजेदार रहा लेकिन अब मैं 30 साल का हो गया हूं और अब बीवी और बच्चे होने का समय है। कैप्शन में ओरी ने लिखा है, ' कोई रिश्ता भेजो।' View ...