धनबाद, अक्टूबर 11 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। तिसरा थाना अंतर्गत गोलकडीह मैदान स्थित रानी सती मंदिर के कुआं से शुक्रवार की शाम एक 75 वर्षीय वृद्ध महिला सुशीला देवी का शव मिला है। घटना की जानकारी पाकर तिसरा पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताते हैं की मृतका के तीन पुत्र है। तिलक साव के साथ रानी सती मंदिर के पास बीसीसीएल क्वाटर में रहती थी । दो अन्य पुत्र रौशन साव व सुनील साव पास में ही बांध धौड़ा में रहते है। मृतका तीनों बेटा के पास आना जाना करती थी। घटना को बारे में बताया जा रहा है कि मृतिका सुशीला देवी दोपहर एक बजे से ही अपने घर से गायब थी। संध्या होने पर स्वजनों ने बहुत खोज बिन की। जिसके बाद सूचना मिला कि रानी सती मंदिर के कुआं में कोई महिला गिरी हुई है। इसकी सूचना स्था...