चित्रकूट, अप्रैल 16 -- चित्रकूट। संवाददाता मानिकपुर थाना क्षेत्र के रामपुर कल्याणगढ़ गांव के मजरा खदरा में बुधवार को सुबह गेहूं उतारने के दौरान अचानक ट्राली पलटने से वहीं मौजूद अधेड़ महिला की दबने से मौत हो गई। खदरा मजरा निवासी नरेंद्र बुधवार को सुबह थ्रेसिंग के बाद खेत से गेहूं ट्रैक्टर-ट्राली में लादकर घर पहुंचा। इसके बाद गेहूं से लदी ट्राली को अलग खड़ाकर चालक ट्रैक्टर लेकर चला गया। नरेंद्र अपने परिवार के साथ सुबह करीब 10 बजे ट्राली में लदा गेहूं उतार रहा था। बगल में ही नरेन्द्र की 55 वर्षीया मां पियरिया देवी सरसों की सफाई कर रही थी। ट्राली में आगे की तरफ लदा गेहूं उतरने के बाद अचानक ट्राली पलट गई। जिसमें चपेट में आकर पियरिया देवी दब गई। परिजनों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला और सीएचसी मानिकपुर लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने देखने के बाद उसे म...