बांका, अगस्त 18 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया निवासी व जनवितरण प्रणाली के विक्रेता आशीष मंडल के दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सरकारी खाद्यान्न का करीब 40 बोरा गेहूं व चावल की चोरी कर ली। जनवितरण प्रणाली के विक्रेता को इसकी जानकारी शनिवार को सुबह तब हुई, जब वह दुकान खोलने पहुंचा। पीड़ित जनवितरण प्रणाली के विक्रेता आशीष मंडल ने रजौन थाना में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में उसने कहा है कि शनिवार की सुबह जब वह दुकान के सामने का ताला खोलकर दुकान में प्रवेश किया, तब देखा कि पीछे का फाटक टूटा हुआ है, और दुकान के रखा हुआ करीब 40 बोरा गेहूं सहित चावल गायब है। अज्ञात चोरों ने एक बक्सा भी चुरा लिया है, जिसमें स्टॉक पंजी सहित अन्य कागजात भी था। इधर लिखित शिकायत के बाद रजौन पुलिस ने दुकान पर जाकर जांच-पड़ताल की है। ...