मधेपुरा, नवम्बर 23 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। कृषि विभाग द्वारा निर्धारित समय के अंदर बीज का वितरण कर दिया जाएगा। फिलहाल किसानों के बीच मसूर, गेहूं, मटर, सरसों आदि का बीज वितरण किया जा रहा है। शहर के खेदन चौक के पास एक चिन्हित बीज वितरण दुकान में किसानों के बीच गेहूं, मसूर, मटर आदि का बीज वितरण किया गया। सदर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने किसानों के बीच बीज का वितरण करते हुए कहा कि कृषि विभाग बेहतर बीज का वितरण कर रही है। किसान सही समय पर खेतों में बीज का वितरण कर अधिक से अधिक ऊपज प्राप्त करेंगें। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय तक सदर अनुमंडल क्षेत्र के चिन्हित दुकानों में लक्ष्य 1750 क्वींटल के विरूद्ध गेहूं का 1673. 38 क्वि्ंाटल बीज का वितरण किया गया है। इसी तरह मसूर का लक्ष्य 1236.64 क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध 1015. 9 क्वींटल बीज ...