शामली, जून 27 -- थाना क्षेत्र के गांव मतनावली में बंद मकान के भीतर से गेहूं व चावल चोरी करने के मामले में पुलिस ने महिला के नामजद तहरीर पर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गांव मतनावली निवासी राजो देवी पत्नी पूरण सिंह ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि तीन चार दिन पहले हरियाणा अपनी दवा लेने के लिए गयी थी। जबकि घर पर बाहर से ताला लगा हुआ था। बीते बुधवार को महिला अपने घर वापस आई, तो घर की अन्दर की कुन्डी बन्द थी, और ताला टूटा हुआ था। कुछ समय बाद जब पीड़िता महिला पुन:घर के दरवाजे पर गई, दरवाजा खुल गई। महिला ने घर के भीतर जाकर देखा तो गांव के ही रोबिन व राजेश घर से दो कटटे गेहूं व बीस किलो चावल चुराकर ले जा रहे थे। महिला ने मौके से भागने वाले दोनों आरोपी लोगों को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी महिला को धक्का देकर मौके से भागने में सफल रह...