शाहजहांपुर, अगस्त 1 -- रोजा, संवाददाता। रोजा में गुरुवार को गेहूं लोड करने की होड़ ने सड़क पर तीन घंटे लोग जाम में फंसे रहे। रैक प्वाइंट से जमुका दोराहे तक दोनों लेन में वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। आड़े-तिरछे खड़े ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली के कारण दोपहिया वाहन तक नहीं निकल पा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालान की कार्रवाई शुरू की, तब जाकर कुछ राहत मिली। गुरुवार को रोजा साइडिंग पर गेहूं की रैक लगी थी। स्थानीय मिलों से गेहूं की बोरियां लादकर ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली धर्मकांटे की ओर रवाना होने लगे। हर कोई पहले तौल कराने की होड़ में था, जिससे रैक प्वाइंट तक पहुंचने वाली सड़क पर ट्रक-ट्रॉली चालक जहां जगह मिली, वहीं खड़े हो गए। इससे दोनों ओर का रास्ता अवरुद्ध हो गया। दोपहर बाद स्थिति और बिगड़ गई। रोजा कस्बे से लेकर जमुका दोराहे तक छोटे-बड़...