लातेहार, अप्रैल 26 -- चंदवा, प्रतिनिधि। रांची मेदिनीनगर मुख्य मार्ग अंतर्गत चंदवा थाना क्षेत्र के मेनोनाईट मिशन के समीप शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस घटना में चालक की जान बाल-बाल बच गये। जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक नगर उटारी से गेहूं की खेप लेकर नगड़ी रांची जा रही थी। चालक सोनू कुमार ने बताया कि ट्रक का स्टेरिंग काम नहीं किया । जिस कारण ट्रक नहीं मुड़ पाई व उक्त हादसा हुआ। घटना में चालक को हल्की चोट आयी है। सूचना के बाद चंदवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...