बलिया, जनवरी 4 -- बलिया। करीब तीन सौ कुंतल गेहूं लादकर बिहार जा रहा ट्रक रास्ते से गायब हो गया। कारोबारी की तहरीर पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच कर रही है। नगरा थाना क्षेत्र के इसारी सलेमपुर निवासी छठ्ठू प्रसाद ने पुलिस को बताया है कि गांव में ही फर्म का संचालन करता हूं। उनका कहना है कि एक जनवरी को फर्म से गेहूं बिहार के हाजीपुर भेजना था। इसके लिए मऊ के पिड़वल मोड़ घोसी के जीएस ट्रांसपोर्ट के संचालक छोटेलाल से सम्पर्क किया तो उन्होंने उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर निवासी आशुतोष यादव के ट्रक जिसका चालक उभांव थाना क्षेत्र के फरसाटार निवासी शनि चौहान को ट्रक लेकर मेरी फर्म पर भेजा। मैने अपने फार्म से 300.55 कुन्तल गेहूं लदवारकर एलवी बेस्ट पीवीटी हाजीपुर भेजा दिया। हालांकि दो जनवरी को जब गेहूं हाजीपुर नहीं पहुंचा तो हमने ड्राईवर को फोन लग...