कौशाम्बी, दिसम्बर 12 -- कनैली, हिन्दुस्तान संवाद। कौशाम्बी ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को किसान रबी गोष्ठी का आयोजन सहायक विकास अधिकारी जगदीप चौरसिया के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस दौरान मौजूद किसानों को गेहूं में लगने वाले रोगों के नियंत्रण का उपाय बताया गया। किसानों को जानगारी देते हुए सहायक विकास अधिकारी जगदीप चौरसिया ने बताया कि गेहूं में पाला, झुलसा आदि रोगों के लगने का समय आ रहा है। इस बावत उन्होंने विस्तार से जानकारी दिया। अपर कृषि अधिकारी अनुज मौर्य ने सोलर पैनल के लिए किसानों को प्रेरित किया। इनके अलावा कृषि बीज भंडार प्रभारी चंद्र मणि पाल ने बताया कि विभाग द्वारा दिए जा रहे बीज, दवाइयां 40 से 50 प्रतिशत अनुदान पर दी जा रही है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार राय, बीरेंद्र शाह गणेश कुमार, आदित्य, किसान ओंकार सिंह, उस्मान अ...