भदोही, नवम्बर 16 -- भदोही, संवाददाता। गेहूं फसल में लगने वाले सामयिक कीट, रोग व खतरपतवार से नियंत्रण के लिए किसानों को गंभीर रहने की जरुरत है। फसल में बीमारी का लक्षण दिखते कि कृषक तत्काल कृषि विशेषज्ञों से संपर्क करें। कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के कृषि वैज्ञानिक डॉ. आरपी चौधरी ने बताया कि रबी की प्रमुख फसलों में गेहूं का सर्वोच्च स्थान है। इसमें लगने वाले सामयिक कीट, रोग एवं खरपतवार प्रबंधन करके उत्पादन में होने वाली क्षति से बचा जा सकता है। ऐसा करने पर पर करीब 30 फीसदी तक उत्पादन बढ़ेगा। ब्यूवेरिया बैसियाना 1.15 प्रतिशत की 2.5 किग्रा मात्रा प्रति हेक्टेयर की दर से 60 से 70 किग्रा गोबर की खाद में मिलाकर हल्के पानी का छीटा देकर 8 से 10 दिन तक छाया में रखने के उपरान्त बुआई के पहले भूमि में मिला देने से दीमक सहित भूमि जनित कीटों का नियंत्रण...