अलीगढ़, फरवरी 17 -- -गेहूं में घुन लगने की जांच समिति आज सौपेंगी रिपोर्ट -एफसीआई के गोदाम से खराब गुणवत्ता का वितरित हुआ था गेहूं -विपणन, फूड, आपूर्ति विभाग के अफसर कर रहे जांच अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता गेहूं में घुन लगने के मामले की जांच पूरी हो चुकी है। विपणन, आपूर्ति, फूड व एफसीआई के अफसरों ने जांच पूरी कर ली है। मंगलवार को जांच समिति सीडीओ प्रखर कुमार सिंह को रिपोर्ट सौंपेगी। कासिमपुर गोदाम से रिलीज आर्डर हस्तांतरित कराने की प्रकिया शुरू हो गई है। अब सारसौल गोदाम से मार्च माह के राशन का उठान होगा। फरवरी माह में राशन वितरण के बाद कुछ स्थानों से उभोक्ताओं ने घुन लगे गेहूं के वितरण की शिकायत की थी। शिकायत के बाद प्रशासन ने मामले में जांच बैठा दी। भारतीय खाद्य निगम के कासिमपुर स्थित गोदाम की समिति ने जांच की। जांच में 12 चट्टे गेहूं खराब मि...