चंदौली, मई 10 -- पड़ाव/दुलहीपुर, हिटी। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डांडी स्थित अनिरुद्ध फ्लोर मिल्स में शुक्रवार की भोर गेहूं भरे बोरा के छल्ला में दबकर 30 वर्षीय मजदूर अमित की मौत हो गई। मौत की पुष्टि ट्रामा सेंटर में पहुंचने पर डाक्टरों ने किया। लंका थाने की पुलिस शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना देकर अगली कार्रवाई में जुटी है। बिहार प्रान्त के भागलपुर जिले के नौगछिया थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी 30 वर्षीय अमित कुमार पुत्र बूचा मंडल कई साल से मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डांडी स्थित अनिरुद्ध फ्लोर मिल्स में मजदूरी करता था। भोर में काम के दौरान अचानक गेंहू भरे बोरा का छल्ला उसके उपर गिर गया। जिसमें अमित दब गया। कर्मचारियों ने उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन स्थिति गंभीर देख डाक्टर ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां डॉक्ट...