गाजीपुर, अप्रैल 27 -- गहमर, हिन्दुस्तान संवाद। किसानों के खलिहान से हो रही गेहूं खरीदारी का शनिवार को डिप्टी आरएमओ विपणन निरीक्षक ने निरीक्षण किया। इस दौरान गेहूं बिक्री में आ रही समस्याओं के बारे में किसानों ने बात की। डिप्टी आरएमओ अनुराग पांडेय और विपणन निरीक्षक राकेश तिवारी ने स्थानीय गांव के मनिहर बन में किसानों के खलिहान पहुंचे। किसानों की शिकायत थी कि हम लोगों का गेहूं एक सप्ताह से तौलकर खलिहान में पड़ा हुआ है। अब तक वाहन उपलब्ध नहीं होने से हम रोज रात दिन रखवाली कर रहे हैं। इस पर डिप्टी आरएमओ ने कहा कि सारा गेहूं आज कल में यहां से उठाकर चला जायेगा और इस का भुगतान भी तत्काल करवा दिया जाएगा। अधिकारियों ने किसानों से अपील किया कि गेहूं मोबाइल खरीदारी के माध्यम से सरकार को दें। पैसा तुरंत आपके खाते में भेज दिया जाएगा। इस मौके पर किसान स...