मुरादाबाद, अप्रैल 15 -- गेहूं खरीद में नियमों की ढील से किसानों को राहत मिलेगी। सौ कुंतल से ज्यादा गेहूं खरीद में सत्यापन की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। अभी तक एसडीएम से सत्यापन करवाया जाता था कि उक्त गेहूं किसान का ही है या नहीं। इससे तमाम किसान बाजार का रुख कर लेते थे। मुरादाबाद में इस बार अब तक 4621 किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है। इसमें 4355 का सत्यापन भी कर लिया गया है। जिले में अभी तक 2971.37 एमटी गेहूं की खरीद हो चुकी है जिले का लक्ष्य 38 हजार एमटी है। इससे साफ है कि अभी 7.82 फीसदी ही गेहूं की खरीद हो सकी है। गेहूं खरीद बढ़ाने के लिए विभाग जतन कर रहा है पर गेहूं खरीद में आशातीत सफलता नहीं मिल रही। शासन ने इस बीच सौ कुंतल से अधिक गेहूं बेचने वालों का सत्यापन करने के नियम में ढिलाई की गई है। पंद्रह मई तक इस नियम से किसानों को मुक...