आगरा, अप्रैल 24 -- शहर के अमांपुर रोड पर स्थित कृषि उत्पादन मंडी परिसर में सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने के बजाए किसान गल्ला आढ़तियों को गेहूं बेचेन पर अड़े रहे। मंडी समिति के अधिकारियों के द्वारा निजी गोदामों पर ताला जड़ने के बाद गल्ला आढ़तियों ने गेहूं खरीदने से मना कर दिया। जिससे आक्रोशित किसानों ने मंडी परिसर के दोनों गेट बंद कर दिए। किसानों ने दोपहर दो बजे गल्ले से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली मंडी समिति के बाहर सड़क पर खड़े कर दिए। किसान यूनियनों के नेता व पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मंडी के गेट के बाहर धरना व प्रदर्शन शुरू कर दिया। अमांपुर रोड पर जाम लगने की सूचना पर कासगंज के नायब तहसीलदार व पुलिस मौके पर पहुंच गई। किसानों से वार्ता के बाद शाम चार बजे जाम खुल सका। किसानों ने उसके बाद सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बेचे लेकिन ब...