लखीमपुरखीरी, अप्रैल 15 -- मंडी में आढ़तियों के यहां गेहूं समर्थन मूल्य से ज्यादा रेट पर पहुंच गया है। किसान आढ़तियों के यहां गेहूं लेकर पहुंच रहे हैं। इसका असर समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद पर पड़ रहा है। किसानों का आरोप है कि आढ़तियों को गेट पास नहीं दिया जा रहा है जिससे आढ़तियों के यहां खरीद प्रभावित हो रही है। इसको लेकर किसानों ने मंगलवार को मंडी गेट से लेकर रोड तक प्रदर्शन किया। इसके बाद राजापुर रोड पर लंबा जाम लग गया। इसमें स्कूल वाहन और एम्बुलेंस तक फंस गई। पहले मंडी गेट बंद करने की कोशिश, बाद में सचिव का दफ्तर घेरा। इसके बाद किसान क्रय केन्द्र पर मौजूद डिप्टी आरएमओ का घेराव कर लिया। काफी देर तक किसान हंगामा करते रहे। किसानों के समर्थन में पल्लेदार भी रहे। किसानों के आक्रोश को देखते हुए करीब तीन बजे मंडी में बोली शुरू हो सकी। मंडी म...