शाहजहांपुर, अप्रैल 18 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। खुदागंज थाना क्षेत्र के गांव खेड़ामजखेड़ा निवासी 60 वर्षीय किसान सिपट्टर सिंह की बुधवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने बेटे दिनेश सिंह के साथ मोटरसाइकिल से निगोही गेहूं बेचने गए थे। शाम करीब चार बजे जब वे वापस लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल खुदागंज सीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देख बरेली रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही सिपट्टर सिंह ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक के पिता का नाम वीर सिंह और पत्नी का नाम कलावती है। उनके द...