बदायूं, नवम्बर 20 -- बदायूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रबी की सीजन में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21 वीं किश्त बुधवार को जारी कर दी। प्रधानमंत्री द्वारा सम्मान निधि में भेजे गये दो-दो हजार रुपये किसानों के लिए गेहूं बुवाई में सहारा बनेंगे। किसान इस रकम को खेत की जुताई, डीएपी एवं बीज पर खर्च करेंगे। प्रधानमंत्री ने कोयम्बटूर (तमिलनाडु) से सम्मान निधि की 21 वीं किस्त जारी की। विकास भवन सभागार में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। जिले के 4,34,275 किसानों के खातों में दो-दो हजार रुपये आये हैं। इससे किसान खुश हैं। किसानों का कहना है कि प्रधानमंत्री ने सही समय पर किसान सम्मान निधि जारी की है। इन दिनों सम्मान निधि की रकम गेहूं बुवाई में मददगार बनेगी। प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण न्याय पंचायत स्तर पर कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वार...