महाराजगंज, नवम्बर 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज, निज संवाददाता। जिले में रबी सीजन की सरसों, आलू, मसूर व गेहूं की बुआई शुरू हो गई है। लेकिन जिलेभर के किसान इन दिनों खाद-बीज की किल्लत से बेहाल हैं। जरूरत के वक्त साधन सहकारी समितियों पर खाद नहीं मिलने से किसानों को प्राइवेट दुकानों का रुख करना पड़ रहा है, जहां उन्हें निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे देकर खाद-बीज खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि अगर बुआई में देर हुई तो पूरी फसल चक्र प्रभावित होगा, इसलिए वे महंगी दरों पर सामग्री लेने को विवश हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि प्राइवेट दुकानदार यूरिया के साथ सल्फर, आयरन और जिंक जैसे उर्वरक पैकेज में खरीदने के लिए दबाव डाल रहे हैं। सदर क्षेत्र के अशोक गुप्ता, रामसिंहासन, पारसनाथ और दयाशंकर ने बताया कि समय पर खाद न मिलने ...