नवादा, दिसम्बर 15 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले में गेहूं की बुआई इस वर्ष काफी पिछड़ गई है, जिसने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। धान की कटाई में हुई देरी, खेतों में अपेक्षित नमी की कमी और उर्वरकों की अपर्याप्त उपलब्धता जैसे संयुक्त संकटों के कारण, जिले में अब तक केवल 60 प्रतिशत तक ही गेहूं की बुआई हो पाई है। कृषि विशेषज्ञ आगाह कर रहे हैं कि यदि बुआई 15 दिसंबर की इष्टतम समय सीमा से आगे खिंचती है, तो जिले के गेहूं उत्पादन पर 25 प्रतिशत तक का नकारात्मक असर पड़ सकता है। जिला कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 60 प्रतिशत गेहूं की बुआई हो चुकी है। अनुमान है कि दिसम्बर के मध्य के बाद तक बुआई जारी रह सकती है। जिले में चालू रबी सत्र- 2025-26 में 62259.45 हेक्टेयर में गेहूं बुआई का लक्ष्य निर्धारित है। आमत...