सुपौल, दिसम्बर 7 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि। किसान रबी फसल की तैयारी में जुट गए हैं। धान की कटाई शुरू हो चुकी है। किसान मजदूरों से धन कटनी करवा रहे हैं, लेकिन मजदूरों के अभाव के वजह से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। जबकि उन्नत कस्मि की गेहूं की खेती करने का नौ दिन समय शेष बच गया है। जहां खेत गीले हैं, वहां मट्टिी सूखने का इंतजार है। इसके साथ ही रबी बुआई की भी तैयारी शुरू हो गई है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार 15 नवंबर से गेहूं की बुआई शुरू हो जाती है। हालांकि गेंहू की बुआई पर नवम्बर के शुरुआती दौर में हुई बेमौसम बारिश के कारण खेती पर ग्रहण लग गया है। बाजार में डीएपी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध नहीं है। समस्या है की किसान कटाई करेंगे लेकिन बुआई के लिए डीएपी उपलब्ध होने का इंतजार करेंगे। हालांकि कृषि विभाग ने बुआई को लेकर बीज वितरण शुरू कर दिया है। ...