कानपुर, नवम्बर 12 -- रसूलाबाद, संवाददाता। रसूलाबाद कस्बे के भंडार गृह पर गेहूं बीज वितरण में अनियमितता का आरोप लगाकर किसानों ने हंगामा कर दिया। इससे कुछ देर के लिए वितरण बंद करना पड़ा। किसानों ने प्राइवेट लोगों को लगाकर चहेतों को बीज लेने का आरोप लगाया है। रसूलाबाद कस्बे के भंडार गृह पर गेहूं का बीज अनुदान पर वितरित किया जा रहा है। मंगलवार को भीड़ होने पर टोकन व्यवस्था जारी की गई, लेकिन इस बीच कुछ लोगों को बिना टोकन के बीज दिए जाने पर किसानों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। अटिया रायपुर गांव के किसान पंकज सिंह,रिउरी के कुलवंत सिंह,बैरीसाल गांव निवासी बब्लू पाण्डेय,जमनी में के सुरेंद्र आदि ने कहा कि तीन दिन से आधार कार्ड व खतौनी जमा कर चुके हैं लेकिन उन्हें बीज नहीं मिल पाया है। मंगलवार को कागज न मिलने की बात कर्मियों द्वारा कहे जाते ही किसानों...