संतकबीरनगर, नवम्बर 9 -- कांटे, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड सेमरियावां के किसान कल्याण केन्द्र सेमरियावां में शनिवार को गेहूं बीज के लिए किसानों की काफी भीड़ हो गई तो वहीं कुछ किसानों का पंजीकरण न होने से उन्हें बीज नहीं मिल पाया। वहीं कुछ ने अधिक रुपया लेने का आरोप लगाया। वहीं जिससे कुछ समय तक हंगामा होता रहा। किसान कल्याण केन्द्र पर गेहूं बीज लेने के लिए किसानों के गोदाम प्रभारी पर अधिक रुपया लेने का आरोप लगाया। वहीं गोदाम प्रभारी गिरजेश कुमार ने बताया कि किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य प्रति बोरी 936 रुपया है। जिसके साथ किसानों को 100 रुपए का ट्रईकोडर्मा दवा बीज शोधन के लिए दिया जा रहा है। जो किसान खुल्ला रुपया ला रहे हैं उनसे 936 लिया जा रहा है। कुछ किसानों के पास खुल्ला नहीं होने पर 1040 दे रहे हैं। इसे लेकर ही कुछ किसानों न...