देवरिया, नवम्बर 30 -- रामपुर कारखाना (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। विकासखंड रामपुर कारखाना की डुमरी स्थित कृषि बीज बादाम से रवि की बुआई के दौरान बीज वितरण में किसानों से अधिक मूल्य लेकर बीज वितरण किया जा रहा था। किसानों की शिकायत एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए जिला कृषि अधिकारी ने अम्बरीष कुमार मिश्रा एवं विकास कुमार वरिष्ठ प्राविधिक सहायक की संयुक्त टीम गठित की।जांच टीम ने गोदाम पर पहुंच कर सत्यापन किया। बीज गोदाम प्रभारी ने कृषकों से अधिक मूल्य पर बीज बिक्री किए जाने के आप की पुष्टि हो गई। कृषि अधिकारी ने उप कृषि निदेशक को पत्र भेजकर कार्रवाई करने की संस्तुति की है। जिला कृषि अधिकारी उदय शंकर सिंह ने बताया कि बीज गोदाम प्रभारी के खिलाफ टीम गठित कर जांच कराई गई थी। दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई के लिए उप कृषि निदेशक को...