भदोही, नवम्बर 21 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। मिलावटी बीज-खाद बिक्री की रोकथाम को कृषि विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चल रहा है। डीएम के निर्देशन में शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी ईरम ने औराई थाना क्षेत्र के खलवापुर खमरिया स्थित एक दुकान पर मिली शिकायत पर छापेमारी कीं। शिकायत मिली थी कि उक्त दुकान पर श्रीरामा 303 की जगह नकली बीज विक्री हो रही है। मामला संज्ञान में आते ही जिला कृषि अधिकारी व अपर जिला कृषि अधिकारी अजीत कुमार एवं श्रीराम लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार राकेश द्वारा संयुक्त रूप से जांच की गई। जिला कृषि अधिकारी ईरम के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी में मिला कि विक्रेता द्वारा श्रीरामा सुपर 303 गेहंू का बीज कुल 43 बोरी बरामद हुआ। इसका अभिलेख इनवाइस बिल प्रस्तुत न किए जाने पर बीज अधिनियम धारा 1966 क...