पटना, जनवरी 21 -- पैक्सों और व्यापार मंडलों में गेहूं बिक्री के लिए किसानों का ऑनलाइन निबंधन बुधवार से शुरू हो गया। ई-सहकारी पोर्टल के किसान कॉर्नर में जाकर गेहूं खरीद 2026 के लिए आवेदन प्रपत्र लिंक का चयन कर निबंधन किया जा सकता है। पहले से निबंधित किसानों को इस वर्ष गेहूं की बिक्री के लिए दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। यदि किसी किसान को भूमि विवरण अथवा नामित सदस्य संबंधी जानकारी में संशोधन करना हो तो पोर्टल के माध्यम से कर सकता है। इस साल गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2585 रुपया प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। यह बीते वर्ष से 160 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है। गेहूं बिक्री के बाद किसानों को 48 घंटों के भीतर उनके बैंक खाते में भुगतान का निर्देश दिया गया है। किसान अपनी सुविधा के अनुसार पंचायत स्तर पर स्थित पैक्स या प्रखंड स्तर प...