उन्नाव, अप्रैल 11 -- उन्नाव। जिले में गेहूं खरीद बढ़ाने के लिए 12 घंटे क्रय केंद्र खोले जा रहे हैं। अब तक 2431 किसानों ने पंजीकरण करा लिया है। जब कि 99 किसानों से 337 एमटी की खरीद की जा चुकी है। 17 मार्च से गेहूं खरीद के लिए 92 क्रय केंद्र खोले गए थे। करीब 24 दिन में विपणन शाखा के क्रय केंद्रों पर 34 किसानों से 136.60 एमटी, पीसीएफ के सेंटरों पर 56 किसानों से 167.07 मीट्रिक टन, एफसीआई के केंद्र पर आठ किसानों से 32.20 और मंडी समिति में अब तक एक किसान से 1.25 एमटी गेहूं की खरीद हो गई है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्याम मिश्रा ने बताया कि किसानों को लाभ देने के लिए सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक केंद्र खोले जा रहे हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। किसानों को केंद्र पर 20 रुपये प्रति क्विंटल उतराई, छनाई का द...