मैनपुरी, अप्रैल 10 -- बेवर मार्ग स्थित क्षेत्रीय सहकारी समिति पर गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण करने डीएम अंजनी कुमार सिंह पहुंच गए। उन्होंने केंद्र पर अब तक हुई गेहूं की खरीद के बारे में जानकारी ली। कहा कि किसी भी तरह से किसानों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने रामनगर मार्ग स्थित विवादित स्थल का भी निरीक्षण किया और मामले में कार्रवाई के निर्देश एसडीएम, तहसीलदार को दिए हैं। गुरुवार की शाम डीएम अंजनी कुमार सिंह, एसडीएम गोपाल शर्मा, तहसीलदार घासीराम सहित अन्य अधिकारियों के साथ बेवर मार्ग स्थित क्षेत्रीय सहकारी समिति के गेहूं खरीद केंद्र पर पहुंचे। यहां किसान सर्वेश सिंह की गेहूं की फसल उतारी जा रही थी। प्रभारी से डीएम ने अब तक हुई गेहूं खरीद की जानकारी ली। डीएम को बताया गया कि अब तक 211 कुंतल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने गेहूं ख...