महाराजगंज, दिसम्बर 8 -- भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के रतनपुर स्थित मां बनैलिया रोहिन बैराज से निकली नहर इन दिनों सूखी पड़ी है, जबकि रबी की फसल गेहूं सिंचाई के लिए तैयार हो चुकी है। नहर में पानी न आने से किसान चिंतित हैं। कुछ किसान तो पम्पिंग सेट से गेहूं की सिंचाई शुरू कर दिए हैं। रतनपुर मिश्रवलिया मां बनैलिया रोहिन बैराज से निकलने वाली नहर दो ब्लाक क्षेत्र नौतनवा व लक्ष्मीपुर को जोड़ती है। नहर के पानी से पांच दर्जन से अधिक गांव के किसान अपने खेतों की सिंचाई करते हैं। रबी की फसल गेहूं की बुआई हो गई है। गेहूं की सिंचाई के लिए विभाग द्वारा अभी नहर में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है, जिससे किसान सिंचाई को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। 65 गांवों के 16 हजार किसानों के फसलों की होगी सिंचाई नौतनवा ब्लाक के रतनपुर रोहिन नदी से निकल...