मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- गोरौल। नारायणपुर बेदौलिया में शुक्रवार को गेहूं की फसल को लेकर कृषि पाठशाला का आयोजन किया गया। 14 सप्ताह तक चलने वाली पाठशाला में किसानों को आईपीएम के महत्व एवं आईपीएम के सिद्धांत एवं उसकी विभिन्न विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। पाठशाला का आयोजन केंद्रीय एकीकृत नाशीजीवी प्रबंधन केंद्र पटना के वनस्पति संरक्षण अधिकारी विवेक कांत गुप्ता द्वारा किया गया है। कार्यक्रम में संदीप कुमार द्विवेदी, साक्षी, अंकित कुमार, बीईओ शिवजी पासवान, कृषि समन्वयक सतीश कुमार, किसान सलाहकार प्रेम कुमार के अलावा दर्जनों किसान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...